Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेडारपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। गांव निवासी सुधीर यादव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर निचले तल पर सो रहे थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक मांग टीका, एक टॉप्स, दो पैजनी, एक सोने की चेन और चांदी के बर्तन चुरा लिए।
सुबह जब परिवार की महिला छत पर गई तो ताला टूटा देखकर चौंक गई और शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।