अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में दो लड़कियों के प्रेम प्रसंग का मामला बना चर्चा का विषय


जौनपुर न्यूज़
सांकेतिक फ़ोटो

जौनपुर। जिले के कोतवाली शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस कर्मियों को भी असमंजस में डाल दिया। मामला दो लड़कियों के बीच प्रेम संबंध का था, जिसे लेकर उनके परिवारों में तनाव पैदा हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती और जौनपुर शहर की एक लड़की के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा, साथ जीने मरने की कसमें भी खाई। जब परिजनों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। फिर भी दोनों ने एक-दूसरे से मिलना जारी रखा।


मंगलवार को जौनपुर की युवती नगर आई और अपनी प्रेमिका से मुलाकात की, लेकिन इस बार परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को कोतवाली ले गयी।


कोतवाली पुलिस ने दोनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर सुलह कराई और दोबारा इस तरह की घटना न दोहराने के लिए एक सुलहनामा लिखवाया। इसके बाद जौनपुर की युवती को वापस भेज दिया, जबकि नगर की युवती अपने परिजनों के साथ घर लौटी गयी। इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile