अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: दो बेटियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया


jaunpur news

तेजीबाजार (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के गौराकलां निवासी सुरेंद्र सरोज उर्फ नाटे अपनी स्कॉर्पियो वाहन से सुल्तानपुर जा रहे थे, रास्ते में परमानपुर लंभुआ पहुंचते ही उनका कीमती मोबाइल गिर पड़ा, उसी रास्ते से वैष्णवी मिश्रा और प्राची मिश्रा पुत्री वेद प्रकाश मिश्र घर जा रही थी तो सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल मिला, तो इन दोनों ने मोबाइल वाले के घर फोन कर सूचित किया।

संपर्क कर लौटाया मोबाइल

इस संबंध में वैष्णवी और प्राची मिश्रा से संवाददाता ने फोन वार्ता किया तो इन दोनों बेटियों ने बताया कि हम लोग बारहवीं कक्षा में पढ़ते है और स्कूल से पैदल घर जा रहे थे तो रास्ते में मोबाइल गिरा हुआ मिला, सुरेंद्र के घर से फोन आने पर हम लोगों ने बताया कि आपका मोबाइल सुरक्षित मेरे यहां रखा हुआ है आकर ले लीजिए। 

लोगो ने की प्रशंसा

इस नेक कार्य पर वैष्णवी और प्राची के माता-पिता ने अपनी बेटियों की ईमानदारी और संस्कारों की प्रशंसा की। वहीं, आसपास के लोगों ने भी उनकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण समाज में ईमानदारी को बढ़ावा देते हैं।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    Advertisement

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile