तेजीबाजार (जौनपुर) । स्थानीय शंकरगढ़ (अटरा) गांव निवासिनी माधुरी तिवारी (उम्र लगभग 56 वर्ष) पत्नी स्व0 वीरेंद्र तिवारी अधिवक्ता का बृहस्पतिवार निधन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासिनी समाजसेवी माधुरी तिवारी पत्नी स्व0 वीरेंद्र तिवारी अधिवक्ता का हफ्तों से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज चल रहा था, बृहस्पतिवार को तबियत ज्यादा खराब होने से हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान देहांत हो गया, जिससे घर परिवार तथा गांव में शोक की लहर छा गई, वही इनके सगे संबंधियों तथा रिश्तेदारों का घर पर आना जाना लगा हुआ है । इनके परिवार के अरविंद तिवारी ने बताया कि भाभी जी की तबीयत बृहस्पतिवार को ज्यादा खराब हो गई और लखनऊ के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉ० यादवेंद्र दत्त तिवारी, जगतनारायण पांडेय, अरविंद तिवारी, अंचल तिवारी, हिमांशु, कुशल, मृत्युंजय तिवारी, सुभाष मिश्र, कल्लू मिश्र, सीबू आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।