अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर रूधौली गांव पहुंचा राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल


  • चार बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक की ली जिम्मेदारी
  • गंभीर रूप से बीमार बेटे सात्विक (4 वर्ष) का पूर्व सांसद कराएंगे इलाज


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 

जौनपुर: पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह जी के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री नवीन सिंह जी के नेतृत्व में सुइथाकला विकासखंड के रूधौली गांव पहुंचकर सड़क हादसे में दिवंगत स्व. श्री नीरज तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया। बता दें कि नीरज तिवारी की बस और पिकअप की टक्कर में मौत हो गई थी।

Jaunpur News
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर रूधौली गांव पहुंचा राष्ट्रवादी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल

प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सांसद जी ने स्व. नीरज की चारों बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक की पूरी जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही उनके गंभीर रूप से बीमार 4 वर्षीय इकलौते बेटे सात्विक के इलाज का पूरा जिम्मा भी उठाया है। इस समय जिले से बाहर होने के चलते वो नहीं पहुंच सके लेकिन शीघ्र ही वो परिजनों से मिलने आएंगे, व हर संभव मदद करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष नवीन सिंह, पिंकू सिंह के साथ सुइथाकला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह (गप्पू), अमित सिंह, अविनाश तिवारी, रमेश बिंद, प्रधान रामसकल वर्मा, श्याम नारायण तिवारी, प्रणय तिवारी, उमेश मिश्रा (मुन्ना), पिंटू बिंद, अखिल गुप्ता समेत आदि लोग मौजूद रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    Advertise
    HomeTrendingVideosStoriesProfile