जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक माया शंकर दुबे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुबेपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शेर बहादुर उर्फ सिंटू उर्फ सरदार, पुत्र राम लखन उर्फ राम दुलारे, निवासी ग्राम तुलापुर बहादुरान, थाना सुरियावां, जनपद भदोही के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया।