पुलिस अधीक्षक ने जिले के थानों का निरीक्षण करते हुए पाया कि पारपत्र रजिस्टर में आवेदकों के संपर्क नंबर दर्ज नहीं किए गए थे। इस अनियमितता के बावजूद, पहले से कई बार स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके थे। लापरवाही के इस मामले ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। निलंबित पुलिसकर्मियों में जाफराबाद, लाइन बाजार, कोतवाली, मीरगंज, चंदवक, सिकरारा, तेजी बाजार, बक्सा, केराकत, गोराबादशाहपुर और पवारा थानों के कर्मचारी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने इसे जानबूझकर की गई गलती करार देते हुए इसे कर्तव्य के प्रति उदासीनता का प्रतीक बताया। वही तत्काल प्रभाव से इन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में मु०आ० अजय तिवारी (थाना जफराबाद), मु०आ० दिलीप कुमार (थाना लाइन बाजार), मु०आ० मिथिलेश कुमार सिंह (थाना कोतवाली), मु०आ० रमेश सिंह (थाना मीरगंज), आरक्षी पवन साहनी (थाना चन्दवक), आरक्षी अभय यादव (थाना सिकरारा), आरक्षी सत्यम सिंह (थाना तेजीबाजार), क०आ० विकास गुप्ता (थाना बक्सा), आरक्षी अजीत कुमार (थाना केराकत), आरक्षी रोहन कुमार (थाना गौराबादशाहपुर) और आरक्षी संदीप कुमार (थाना पवारा) शामिल हैं।