प्रभारी निरीक्षक बरसठी, राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर व उनकी टीम ने सुरागरसी व पतारसी के दौरान, दिनांक 19.12.2024 को श्री संकटमोचन मंदिर, ग्राम चंद्रभानपुर से चोरी हुई मूर्ति पर लगे सफेद धातु के मुकुट और सफेद धातु की मछली को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनका नाम रंजीत सरोज उर्फ डॉक्टर (पुत्र शिवशंकर सरोज), तेजा बनवासी उर्फ तेजई (पुत्र स्व. पन्नालाल), और कुंदन बनवासी उर्फ पुतीलाल (पुत्र स्व. पन्नालाल बनवासी) हैं। तीनों अभियुक्त ग्राम खरगापुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त रंजित सरोज के पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर व पहने हुए पैन्ट की दाहिने जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पैन्ट की बायी जेब से 750 रूपया (सात सौ पचास) रूपये नगद व अभियुक्त तेजा बनवासी उर्फ तेजई के पास से 400 (चार सौ) रूपये व अभियुक्त कुन्दन बनवासी उर्फ पुतीलाल के पास से 550 (पाँच सौ पचास) रूपये तथा उपरोक्त तीनो अभियुक्तो द्वारा श्री संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी हुए 03 सफेद धातु का मुकुट छोटा व बड़ा व दो मछली सफेद धातु बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।