अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: पेड़ से लटका मिला 32 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित रत्तीपुर गांव में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव के मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Jaunpur News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहिद्दीनपुर निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने शव देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।


घटना की सूचना पर जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है कि युवक की मौत आत्महत्या से हुई है या फिर किसी और कारण से। बता दें कि मृतक धर्मेंद्र यादव की शादी 2018 में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और पांच साल का एक बेटा है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।


इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक के पारिवारिक और सामाजिक जीवन से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile