अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: नौशीन रिज़वी का सीए पद पर चयन, परिवार और पुलिस विभाग में खुशी का माहौल


Nausheen Rizvi
फ़ोटो: नौशीन रिज़वी 

जौनपुर। नौशीन रिज़वी पुत्री सैय्यद हुसैन मुन्तजर ने अपनी मेहनत और लगन से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पद पर चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता, सैय्यद हुसैन मुन्तजर, पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं जो जौनपुर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नौशीन रिज़वी मूल रूप से इलाहाबाद (प्रयागराज) की निवासी हैं। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध टैगोर पब्लिक स्कूल, इलाहाबाद से पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की।

नौशीन की इस सफलता से न केवल उनके परिवारजन, बल्कि पुलिस विभाग के सहकर्मियों और उनके शुभचिंतकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी इस उपलब्धि के लिए चारों ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

नौशीन की मेहनत और समर्पण सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile