अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: शादी का झांसा देकर युवती से शारिरिक सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार


Jaunpur News

जौनपुर । जिले के जफराबाद क्षेत्र अन्तर्गत नेवादा में स्थित हाइवे अंडरपास के पास रविवार को पुलिस ने एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो जुलाई माह में कस्बे के एक मुहल्ले की युवती ने बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख पुत्र सलाहउद्दीन पर मुकदमा दर्ज कराया था।युवती ने आरोप लगाया था कि युवक पहले तो झूठ बोलकर शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया।जब युवती ने उससे निकाह करने की जिद किया तब वह मुकरने लगा।जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स ऊक्त अंडरपास के पास मौजूद थे।उसी समय आरोपी युवक दिखाई पड़ा।उसे गिरफ्तार कर लिया।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile