जौनपुर। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अजय पाल शर्मा ने एसओ मुंगराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक को उनके कार्य में लापरवाही बरतने के चलते लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाने के एसओ संतोष कुमार पाठक को कार्यों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। एसओ संतोष कुमार पाठक पर लंबे समय से विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने और क्षेत्र में रात्रि गश्त न करने के आरोप लग रहे थे। स्थानीय लोगो द्वारा लगातार इनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंच रही थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गुप्त जांच कराई, जिसमें लापरवाही के आरोप सही पाए गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।