मुजफ्फरनगर। अत्यधिक ठंड और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला अधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 28 दिसंबर 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर
परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं को अवकाश के बाद पुनः विद्यालय खुलने पर यथावत संपन्न कराया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवकाश से छात्रों की परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।
30 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल
जिला अधिकारी के निर्देशानुसार, सभी स्कूल 30 दिसंबर 2024, सोमवार से सामान्य रूप से संचालित होंगे।
अभिभावकों और शिक्षकों से अपील
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।