अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जगदीश कुमार को मिला जीरो पावर्टी योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान

Avp News24

जलालपुर (जौनपुर): उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीरो पावर्टी योजना के तहत जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) जगदीश कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा, बीडीओ जगदीश कुमार ने योजना के सफल क्रियान्वयन में असाधारण भूमिका निभाई है। जिससे जिले में जल्द ही निर्धनतम परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा

इस खबर को सामने आते ही जगदीश कुमार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी टीम को श्रेय देते हुए कहा, यह सम्मान हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हमने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।

क्या है जीरो पावर्टी योजना ?

बता दे कि जीरो पावर्टी योजना के तहत, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 25 निर्धनतम परिवारों की पहचान कर उन्हें सरकार की 20 विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाना है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile