प्रतियोगिता का पहला मैच सूर्यबली यादव पी.जी. कॉलेज, जौनपुर और टी.डी. कॉलेज, जौनपुर के बीच हुआ, जिसमें सूर्यबली यादव पी.जी. कॉलेज ने 14-3 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा मैच मो. हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर और पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें मो. हसन पी.जी. कॉलेज ने 15-7 के अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर ने टी.डी. कॉलेज, जौनपुर को 12-7 से हराया। फाइनल मुकाबला सूर्यबली यादव पी.जी. कॉलेज और मो. हसन पी.जी. कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें सूर्यबली यादव पी.जी. कॉलेज ने 19-7 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और प्रतियोगिता की विजेता बनी।
मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान प्रो. ओ.पी. सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना से खेल में भाग लेने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो. चंद्रभान सिंह, आयोजन सचिव, डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, अमित जायसवाल, डॉ. अतुल, शिवम यादव, राजनीश कुमार सिंह, डॉ. राजेश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, अल्का सिंह और भानू शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आकाश गुप्ता, निलेश यादव और मनोज कुमार यादव ने अहम योगदान दिया।