विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात |
जौनपुर: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए।
- सड़क निर्माण कार्य: पुरालाल-गद्दोपुर-बैहारी मार्ग और सिंगरामऊ-लालगंज-गौरामाफी मार्ग के निर्माण कार्य की मांग।
- बस स्टेशन को डिपो का दर्जा: बदलापुर बस स्टेशन को डिपो (वर्कशॉप) का दर्जा देकर क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील।
- चिकित्सा सहायता: गंभीर बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धतियों को आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और विधायक निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा की और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।