जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी स्वर्गीय माता लालती देवी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बताते चले कि पूर्व सांसद के पैतृक गांव बसफा में बुधवार 1 जनवरी को श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बृजेश सिंह, नवीन सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने माँ की पुण्यतिथि पर अस्पताल में किया फल वितरण, मरीजों का जाना हालचाल
जनवरी 01, 2025