अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा, वृद्धा की मौत, चालक और मृतका का पति घायल

Jaunpur News : अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटा, वृद्धा की मौत, चालक और मृतका का पति घायल
ऑटो को गड्ढे से निकालते लोग


Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे ऑटो के नीचे दबने से एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चालक और मृतका के पति घायल हो गए।

पति के साथ दवा लेने जा रही थी मृतका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासिनी शकुन्तला (68) पति हौसिला प्रसाद तिवारी के साथ दवा लेने जा रही थी, कि उक्त स्थान पर आटो अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आटो के नीचे दबी शकुन्तला को बाहर निकाले लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। 

महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस इस संबंध में पूछे जाने पर सरपतहां थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मामले की आवश्यक लिखापढ़ी के उपरांत मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now