REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
छात्रवृत्ति योजना में सुधार के निर्देश
इस मौके पर सीएम डैश बोर्ड पर विभागों की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में प्रधानाचार्यो की बैठक की जाए। निर्देश दिए कि कोई भी पात्र अभ्यर्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए। छात्रवृत्ति के संबंध में जनपद की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए।
सड़कों की गुणवत्ता की जांच के आदेश
कार्यदाई संस्था, भवन निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से सड़कों की सूची मांगी और उसकी गुणवत्ता की जांच संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा कराने के निर्देश दिेये। जिलाधिकारी ने सड़कों का निर्माण मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।
फैमिली आईडी प्रगति में कमी पर नाराजगी
फैमिली आईडी के प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले वाले खंड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
गौशालाओं में नेपियर घास बोने का निर्देश
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं में नेपियर घास बोने की कार्यवाही शुरू की जाय। साथ ही जनपद में अंडे के उत्पादन के संबंध में अधिक से अधिक ईकाई स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशाला का निरीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए।
पेंशन योजनाओं की पेंडेंसी खत्म करने के दिए निर्देश
पेंशन योजनाओं के संदर्भ में संबंधित विभागों को पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्थाओं यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, आवास विकास परिषद आदि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा, अग्निशमन केंद्र, आवास निर्माण, मेडिकल कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक आदि के संबंध में भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।