Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के थाना चंदवक अंतर्गत श्री गणेश राय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोभी के गेट के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी है। मामला शुक्रवार के दिन में करीब 11 बजे का बताया जा रहा है।
अर्धवार्षिक परीक्षा देकर बाहर निकल था छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र की पहचान आदर्श कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह 11वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला था। जैसे ही वह कॉलेज गेट के पास स्थित साइकिल स्टैंड पर पहुंचा, पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोली उसके गले में दाहिनी तरफ लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
जाँच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल व्याप्त है