आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर दो कारों के बीच टक्कर, 10 लोग घायल |
घटना शाम करीब चार बजे की है, जब आजमगढ़ की ओर से आ रही हुंडई वेन्यू और वाराणसी की ओर से आ रही डिजायर कार की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिजायर कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वेन्यू कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दोनों वाहनों को किनारे करवाया और यातायात सुचारू कराया।
तीर्थयात्रा पर निकले थे सभी घायल:
वाराणसी की ओर जा रही डिजायर कार के चालक धर्मवीर, निवासी हरियाणा ने बताया कि वे अपनी पत्नी ओमवती, मौसी खजानी देवी और चाचा शंभूदयाल के साथ कुम्भ स्नान और काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। सभी इस हादसे में घायल हो गए। दूसरी ओर वेन्यू कार के चालक दिनेश चंद्र मिश्रा, निवासी अम्बेडकरनगर ने बताया कि वे अपनी पत्नी पुष्पा देवी, मित्र अनंत कुमार दुबे, गीता देवी और सुधा सिंह को लेकर कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सभी कार सवार भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
बाइक सवार भी घायल:
हादसे में घायल बाइक सवार सनी, निवासी हिसामपुर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि, गीता देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।