जौनपुर। मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। समाजवादी पार्टी से मछलीशहर सुरक्षित सीट की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी करेंगी।
इस खबर की पुष्टि खुद सांसद प्रिया सरोज के पिता व विधायक तूफानी सरोज ने की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रिया और रिंकू सिंह के बीच रिश्ते की बात अभी प्रारंभिक स्तर पर है। हालांकि, सगाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक सरोज ने बताया कि प्रिया और रिंकू के बीच पिछले एक साल से बातचीत चल रही थी, और दोनों परिवारों की सहमति से शादी का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा सगाई और शादी की तारीख दोनों की सहमति और व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।
बता दे कि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने महज 25 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी से मछलीशहर सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरीं और अपनी शानदार राजनीति और नेतृत्व क्षमता से जीत दर्ज की। इन्होंने नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। प्रिया काफी पहले से अपने पिता की राजनीतिक सक्रियता में अहम भूमिका निभाती रही हैं। वहीं, क्रिकेटर रिंकू सिंह भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी के कायल देशभर में लाखों लोग हैं। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तमाम बधाइयों का तांता लग गया है। वहीं, सगाई को लेकर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं।