अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए

jaunpur news

जौनपुर: पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से बढ़ते हुए खतरे को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के कारण आए दिन हादसे  हो रहे है, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और कुछ मामलों में तो अपनी जान भी गंवा रहे हैं।

इस खतरे को देखते हुए, जिलाधिकारी ने जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाएं। साथ ही, इस प्रतिबंध को लागू न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के क्षेत्र में चाइनीज मांझा बिकता हुआ पाया जाता है और किसी अनहोनी की घटना घटती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile