जौनपुर प्रेस क्लब ने की शोकसभा
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शम्भू सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय में शोकसभा हुई जहां तहसील केराकत अध्यक्ष एवं बरिष्ठ पत्रकार सुरेश यादव के 36 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव की असमायिक मौत पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में जिला महामंत्री आशीष पाण्डेय, दीपक सिंह, हुबलाल यादव, अजय प्रताप पाल, अजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सरस सिंह, श्रमित उपाध्याय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, शशी मौर्या, शाहगंज चंदन जायसवाल, शशांक शेखर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।