अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में गई सास-बहू की जान, परिवार में मचा कोहराम

Jaunpur News : यूपी के जनपद जौनपुर के मड़ियाहू तहसील के इटाएं बाजार के बगल पूरवा गांव निवासी सास बहू की प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में मौत हो गई है। परिजनों की माना जाए तो दोनों महिलाओं की पोस्टमार्टम हो गई है। लाश देर रात घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। दोनों महिलाओं की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Jaunpur News : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में गई सास-बहू की जान, परिवार में मचा कोहराम

आप को बता दे कि मड़ियाहू थाना क्षेत्र के इटाएं बाजार निवासी रामपति देवी और दूसरे रीता देवी पत्नी पंकज राजभर बुधवार को मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए मंगलवार की रात संगम तट की रेती पर परिजनों के साथ थी जहां पर रात में अफवाह के चलते भगदड़ मच जाने के कारण दोनों भाग नहीं पाई और श्रद्धालुओं के पैर के नीचे दब जाने के कारण दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है।


परिजनों की माना जाए तो दोनों महिलाओं के लाश का पोस्टमार्टम हो चुका है और घर आने की तैयारी चल रही है। देर रात लाश के घर आने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालु महिलाओं की मौत को लेकर इटाएं बाजार की पूरवा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है वही परिजनों में मौत पर कोहराम मचा हुआ है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile