अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ ने कुलपति को किया सम्मानित | avpnews24

  • परीक्षा संचालन व मूल्यांकन में सहयोग का दिया आश्वासन

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और उप कुलसचिव (परीक्षा) अजीत प्रताप सिंह को आगामी परीक्षा संचालन और मूल्यांकन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महासंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कुलपति को मुकुट और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ ने कुलपति को किया सम्मानित | avpnews24

महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी और संरक्षक अशोक दुबे की अगुवाई में हुए इस आयोजन में महासंघ के कई प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से डॉ. ज्ञान प्रकाश पाठक, प्राचार्य शरद सिंह (लीलावती अध्याय प्रसाद महाविद्यालय, बराई थानागद्दी), अखिल प्रताप सिंह (मालती देवी महाविद्यालय), मुन्ना यादव (श्री अभिमन्यु महाविद्यालय), नीरज मिश्रा (भोलानाथ महाविद्यालय), विनोद तिवारी, विद्याधर तिवारी महाविद्यालय, राजकुमार मौर्य और डॉक्टर रिंकू मौर्य सहित कई प्रबंधक उपस्थित रहे।इस अवसर पर महासंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के लिए समन्वय और सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और विश्वविद्यालय के सतत विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और प्रबंधकों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सहयोग का माहौल देखने को मिला।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile