REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
महराजगंज (जौनपुर): खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज के दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल लीग बृहस्पतिवार क्षेत्र के चरियाही मिनी स्टेडियम में आयोजित की गयी, जहां समस्त खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।
100 मीटर सब जूनियर दौड में राजन तो दूसरे पर गौरव रजक रहे और 1500 सौ मीटर सीनियर दौड़ मे हितेश कुमार यने बाजी मारी वही 4 सौ मीटर की दौड़ मे बृजेश कुमार प्रथम तो दूसरे पर पवन पाल रहे। प्रतियोगिता की लम्बी कूद में विवेक कुमार बिन्द ने 22 फिट की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही जुडो में सौरभ सिंह ने बाजी जीती। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजाबाजार ने हासिल किया दूसरे पर चरियाही की टीम रही।
वॉलीबॉल में विजेता टीम मधुपुर और उप विजेता आशापुर की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र सौपे उन्होने कहा कि खेलकूद मानव जीवन के लिए आवश्यक है खेलकूद से शरीर के विकासके साथ साथ मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता का संचालन पीटी अध्यापक शिव शंकर मिश्रा ने किया आयोजक युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार सिंह प्रधान बृजलाल यादव अखिलेश यादव स्वामीनाथ समेत सैकडो खिलाडी मौजूद रहे।