अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : राशन वितरण में अनियमितता पर कोटेदार का कोटा निरस्त, मुकदमा दर्ज

JAUNPUR NEWS : राशन वितरण में अनियमितता पर कोटेदार का कोटा निरस्त, मुकदमा दर्ज

JAUNPUR NEWS : यूपी के जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रैया गांव के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जांचोपरांत अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी जौनपुर ने कोटा निरस्त कर दिया। साथ ही कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जौनपुर के पोर्टल पर कोटेदार के खिलाफ राशन वितरण में घटतौली और समय से राशन न वितरण करना, अंगूठा लगवा कर राशन न देने की शिकायत की गई थी।

शिकायत के आधार पर पूर्ति निरीक्षक बदलापुर अभिनव मिश्रा ने गत सोमवार को गांव में जाकर जांच की। जांच के दौरान 70 कुंतल गेहूं, 78 कुंतल चावल और 81 किलोग्राम चीनी कम पाई गई। इस गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। 

पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कोटा निरस्त करते हुए कोटेदार मिठाईलाल खरवार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में धारा 3/7 में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। साथ मे इस पुष्टि के बाद बर्रैया गांव की राशन की दुकान को गोनौली गांव में अटैच कर दिया।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now