अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : रोडवेज बस स्टेशन पर संविदा चालक भर्ती में 47 का चयन

Jaunpur News : रोडवेज बस स्टेशन पर संविदा चालक भर्ती में 47 का चयन

बदलापुर (जौनपुर) : श्रीराम जानकी मंदिर सरोखनपुर के पास नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन परिसर में सोमवार को संविदा पर बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया एआरएम ममता दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम चक्र में 47 लोगों का चयन हुआ है।

एआरएम ने बताया कि कुल 118 आवेदन आये थे। जिसमें से 59 फार्म विभिन्न कमियों के चलते रिजेक्ट कर दिये गए। 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा दो ड्राइविंग में फेल हो गये। 47 आवेदक चयन प्रक्रिया में सफल हुए हैं। एआरएम ने बताया कि 2.09 पैसे प्रति किमी की दर से वेतन मिलेगा। यदि चालक महीने में 26 दिन नौकरी करता है तो तीन हजार रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile