चंदवक (जौनपुर)। क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब जौनपुर की केराकत तहसील इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव के पुत्र अखिलेश यादव (मिंटू) का शनिवार रात चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। 37 वर्षीय अखिलेश यादव लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और पिछले पंद्रह दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।
उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार राम जनम पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लाल साहब सिंह, विनय सिंह, जय प्रकाश पांडेय, त्रिलोकी गुप्ता, पिंटू सिंह, अमित कुमार सिंह, अनंत कुमार सिंह सहित अन्य पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र यादव के पुत्र का निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
जनवरी 13, 2025