गौराबादशाहपुर, जौनपुर। लखनऊ में पिछले दिनों आयोजित सातवीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौराबादशाहपुर ताइक्वांडो अकादमी के होनहार खिलाड़ी पीयूष यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। वहीं, आदित्य प्रताप सिंह और प्रिंस प्रजापति ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। हार्दिक सहाय और आयुष पाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इन विजेता खिलाड़ियों का गृह आगमन पर कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी पालीटेक्निक कालेज में कोच संजय पाल के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों का प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।