अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : एक जोड़ी कपड़ा मांगने पर पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

image
एक जोड़ी कपड़ा मांगने पर पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

यूपी के जनपद जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी विवाहिता का आरोप है कि मुंबई में कार्य कर रहे अपने शौहर से कपड़े भेजने की मांग किया तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, शाहगंज नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी विवाहिता दरख्शां बानो का विवाह 4 अप्रैल 2021 मे सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर पुरानी बाजार निवासी मेराज  के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। परिवार वाले अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था। उसके बावजूद भी विवाहिता के पति खुश नही थे। दहेज स्वरूप दो लाख नकदी व एक बाइक की मांग करते हुए पीड़ित को गाली-गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। 

पति ने मुंबई से फोन पर दिया तीन तलाक

आरोप है कि उसके बाद भी विवाहिता अपने ससुराल में किसी तरह जीवन बिता रही थी। उसी दौरान पीड़ित का पति अपने रोजी रोजगार के लिए मुम्बई कमाने चला गया। घटना 7 जनवरी 2025 को पति मेराज ने मुम्बई से विवाहिता को फोन द्वारा सूचना दिया कि मुम्बई से भतीजा फैजान घर जा रहा है। उसी दौरान पीड़ित विवाहिता ने अपने पति से कहा कि जरुरत का सामान और कुछ पैसा समेत एक जोडी कपडा भेजने की बात कही। इतने मे नाराज पति ने पत्नी को फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर शुरू की जांच

परेशान पीड़ित ने घटना की जानकारी अपनी बहन समेत अपने पिता से बताई। सूचना पर पहुंचे पीड़ित के पिता ने स्थानीय गांव प्रधान समेत गांव के लोगों को सूचना देकर अपने पुत्री को घर लाए और पीडित ने पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों व पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile