अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: वक्रांगी संचालक से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना अब भी फरार

avpnews24
वक्रांगी संचालक से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

केराकत, जौनपुर। नए साल के पहले दिन वक्रांगी संचालक आशुतोष राजभर से हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट का पुलिस ने बुधवार को सफल अनावरण किया। केराकत पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। इस मामले में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही विनोद यादव की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की। 

केराकत सीओ अजीत कुमार रजक ने बताया कि 1 जनवरी की सुबह डेहरी मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर आशुतोष राजभर से लूटपाट की थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चार टीमें लगातार काम कर रही थीं, और बुधवार की भोर में 4 बजे सेनापुर नहर की पुलिया के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास राजभर, विशाल यादव, और विशाल राजभर शामिल हैं। इनके पास से लूट के 60,000 रुपये में से 34,420 रुपये, एक तमंचा, और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुख्य आरोपी किशन यादव उर्फ गोलू अभी फरार है। 

पुलिस के अनुसार किशन ने घटना की रेकी कर अपने साथियों को वक्रांगी संचालक की लोकेशन की जानकारी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने घटना में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही विनोद यादव की सराहना की। घटना का खुलासा करने वाली टीम में केराकत प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, क्राइम इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव,क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय आदि रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile