प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का आज 15वां दिन है, और आस्था का यह पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ जारी है। हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम नगरी में आकर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। अब तक महाकुंभ में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
बता दे की आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे। गृह मंत्री ने स्नान के बाद साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ मेले में स्नान किया था।