शाहगंज (जौनपुर): रविवार को नगर के आजमगढ़ रोड स्थित कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक ने काले रंग का जैकेट, रंग-बिरंगा मफलर और पैरों में चप्पल पहन रखी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।