- जौनपुर प्रेस क्लब ने शाहगंज की नई कमेटी गठन कराने का दिया प्रभार
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब की तहसील इकाई शाहगंज के अध्यक्ष चंदन जायसवाल के पद और उनकी पूरी टीम कमेटी की सदस्यता अनुशासन हीनता धोर लापरवाही उदासीनता के चलते भंग कर दी गयी है, इकाई की सदस्यता विगत दिनो बीते 30 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गई। बार- बार निर्देश देने के बावजूद सदस्यता शुल्क जमा कर नवीनीकरण नहीं कराया गया, जिससे संगठनात्मक कार्य प्रभावित हो रहा था।
शाहगंज टीम की उदासीनता के देखते हुए जिला महामंत्री आशीष पांडेय के प्रस्ताव व कोर कमेटी की सहमति से चंदन जायसवाल समेत उनकी पूरी कमेटी को भंग कर दिया गया है। नई कमेटी के गठन तक तहसील बदलापुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री हुबलाल यादव को शाहगंज इकाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह सोलंकी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम संगठन की गतिविधियों को बेहतर और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए उठाया गया है।