कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष स्व0 कपिल देव मौर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों को बुके, माल्यार्पण, अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया। तदुपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जरूरतमंदो के पास पहुंचकर उन्हें गर्म कंबल प्रदान किया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान भारी संख्या में जरूरतमंद कम्बल लेने वाले मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक पुनीत काम है स्व0 कपिल देव मौर्य जी की याद में यह किया जा रहा है, यह सबसे उचित निर्णय है। समाज में इस तरह के काम होते रहने चाहिए जिससे जरूरतमन्द को राहत मिल सके, वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह विश्वास नहीं हो रहा है कि अभी कुछ दिनों पहले ही कपिल देव जी की आकस्मिक निधन हुआ है और उनकी याद में यह पुनित कार्य किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो भी संभव मदद होगी इस संस्था को मैं भी करूंगा। आप सभी मेरा सहयोग करें।
कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार मे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रही संगीता यादव व हिन्दू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा. अंजना सिंह कम्बल वितरण कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाई। मौके पर जिले की वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे और स्व0 कपिल देव मौर्य जी की पत्नी को अधिकारी द्वय ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने कपिल देव मौर्य के साथ बिताए हुए स्मरणों को साझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि ऐसे लोगों की याद में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संपादक रामजी जायसवाल ने किया और महामंत्री आशीष पाण्डेय स्वागत भाषण प्रेस क्लब की तरफ से किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे, जिन्हें प्रमुख रूप से अजय प्रताप पाल, वीरेन्द्र सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव कुंवर दीपक सिंह, अजय सिंह, शशि मौर्य, सरस सिंह, श्रमित उपाध्याय सहित तहसील अध्यक्ष बदलापुर हुबलाल यादव, मडियांहू तहसील अध्यक्ष जगदीश सिंह (जेडी सिंह), केराकत तहसील महामंत्री अमित सिंह पत्रकार, राजकमल मिश्र, भानू प्रताप याादव, लालबहादुर सिंटू अपनी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
इसी क्रम मे समाजसेवी/प्रबन्धक संजय उपाध्याय, सपा नेता बदलापुर रामजतन यादव, श्यामनारायण बिन्द, दीनानाथ सिंह, शिक्षक नेता देवमणी यादव, रमेश शुक्ला, रमेश चन्द्र पाल, कमलेश राय, संतोष उपाध्याय, डा. चेतन पान्डेय, डा. जे पी. सिह, सिन्टू, रविंद्र मिश्रा, एव विजय प्रताप इण्टरनेशनल विद्यालय की प्रिन्सिपल श्वेता राय सहित, प्रेस क्लब के जनपद व तहसील के सभी पदाधिकारी/सदस्य मौजूद रहे।