रिपोर्ट: अभिषेक यादव (महराजगंज, जौनपुर)
बदलापुर, जौनपुर: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग तियरा-रतासी-सिंगरामऊ (मिश्रौली NH 731) संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इस परियोजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 5 करोड़ 62 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने इस बड़ी सौगात के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।