![]() |
सिद्धि निषाद ने जूडो ताइक्वांडो में जीता गोल्ड |
Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर की तरफ से वाराणसी मंडल जूनियर में जूडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जौनपुर की बेटी सिद्धि निषाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
12 वर्षीय सिद्धि निषाद ने जीता गोल्ड मेडल
वाराणसी में मंगलवार को वाराणसी मंडल जूनियर के अंतर्गत जूडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ जहां जनपद की तरफ से धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी 12 वर्षीय सिद्धि निषाद प्रदर्शन करने गई थी। सिद्धि ने जिले की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
घर लौटने पर सिद्धि को प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
मंगलवार को वाराणसी से अपने घर लौटने पर बेटी सिद्धि का गांव में भव्य स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव फौजी ने सिद्धि को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और पुरस्कृत किया।
इस मौके पर अनिल यादव ने सिद्धि के पिता सुदर्शन निषाद को आश्वासन दिया कि वह हर संभव स्तर पर सिद्धि की सफलता में सहयोग करेंगे। गांववासियों ने भी सिद्धि की उपलब्धियों की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।