![]() |
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या |
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर काली कुत्ती निवासी सुरेश बिंद की 20 वर्षीय बेटी राधा बिंद ने शुक्रवार भोर में करीब 3:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, राधा किसी बात से नाराज थी। देर रात जब परिजनों को इसका आभास हुआ, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो राधा दुपट्टे के सहारे छत पर बने चूल्हे से लटकी हुई थी।
आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, युवती की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।