अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, सगाई से लौट रहे युवक की मौके पर मौत

Jaunpur News: खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, सगाई से लौट रहे युवक की मौके पर मौत
सगाई से लौट रहे युवक की मौके पर मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर बाजार में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूटी सवार युवक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगी टोला मोहल्ला, सिपाह निवासी राम प्रताप सेठ उर्फ राज (24 वर्ष) सोमवार की रात करीब 1 बजे एक सगाई समारोह से स्कूटी लेकर अपने घर लौट रहे था। विशेषरपुर स्थित जौनपुर-शाहगंज हाइवे पर हुंडई कार एजेंसी के सामने उसकी स्कूटी खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम प्रताप सेठ की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही चौकियां धाम पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर राम प्रताप उर्फ राज को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now