Photo: Ram Charan |
Jaunpur News: जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र के अंगराह गांव निवासी 55 वर्षीय रामकरन पटेल पत्नी के साथ प्रयाग राज महाकुंभमें स्नान करने गये थे पत्नी किसी तरह तीसरे दिन घर वापस आ गई लेकिन रामकरन का कोई पता नहीं चल रहा है परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है।
परिवार वालो ने बताया कि 28 जनवरी को रामकरन अपनी पत्नी और दर्जनो ग्रामीणों के साथ प्रयाग राज महाकुंभ में स्नान करने गये थे। संगम में स्नान के बाद भारी भीड़ के चलते सभी लोग एक-दूसरे से बिछड़ गए। किसी तरह उनकी पत्नी और ग्रामीण तीसरे दिन घर पहुंचे लेकिन राम करन पांचवे दिन भी घर नहीं लौटे। जिससे परिजनों का रोकर बुरा हाल है। जिनको खोजने के लिए परिजन और रिश्तेदार पांच दिनों से प्रयागराज में परेशान हो रहे है।
ख़बर लिखे जाने तक रामकरन का कोई पता नहीं चल सका है।