महराजगंज: जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रामकुमार (गोरे) पुत्र सुक्खू के रूप में हुई है। शव घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बाग में पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजनों से जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की। थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर के दलित बस्ती निवासी 26 वर्षीय राजकुमार उर्फ गोरे राजगीर का काम करता था। बस्ती के लोगों के मुताबिक वह दिन भर शराब व गांजे के नशे में लिप्त रहता था। शुक्रवार की सुबह घर से दक्षिण एक किलोमीटर दूर बाग में उसकी लाश गुजर रहे ग्रामीण को दिखी। ऐसे में गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर दी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आए और परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा घटनास्थल का मुवायना किया। उन्होंने बताया कि शव पर किसी भी प्रकार के चोट या अन्य निशान नहीं है मृत्यु की वजह नशा भी हो सकती है।
हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की वजह स्पस्ट हो पाएगी। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। घटना से तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।