Jaunpur Crime News: जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदहां निवासी भूपेंद्र सिंह 45 पुत्र जयशंकर सिंह की देर रात गांव के बाहर सुनसान स्थान पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे और शराब की बोतलों से सिर पर वारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह बुधवार की रात में गांव से एक अखंड रामायण कार्यक्रम से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते मे कुछ लोग घात लगाकर हमला बोल दिए जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी।
सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मय पुलिस बल पहुंच कर छानबीन कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।