जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिद्दीकपुर कैंपस में 7 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
रोजगार मेले में शिस्का एल.ई.डी. इलेक्ट्रिकल, हीरो क्राफ्ट मोटर प्रा. लि., जे.पी. वी.एम.जी. मार्ट, श्री गनेशा मैनेजमेंट सर्विस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां ऑफिस सुपरवाइजर, टी-पैकिंग एंड सेल्स, लोन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आईडी प्रूफ आदि दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन करना अनिवार्य होगा।