जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला मार्ग पर स्थित सेंवई नाला पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को गोली मार दी। गोली लगने से वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
सब्जी बेचकर घर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, रसूलपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन मौर्या, पुत्र मुन्नीलाल, सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान पटैला मार्ग स्थित सेंवई नाला पुल के पास घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी कमर में लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।