![]() |
महाकुंभ से लौट रही कार 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, पांच लोग घायल |
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरा गांव के समीप स्थित जोगीबीर बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की भोर में प्रयागराज से महाकुम्भ से लौट रही कार सड़क के नीचे 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी। कार में सवार 5 लोग घायल हो गये।
झपकी आने से कार गड्ढे में गिरी, पांच घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के जलालपुर क्षेत्र के दलपतपट्टी गांव निवासी डॉ. एस.के. यादव अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करके स्वयं कार चलाकर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि उनको उक्त स्थान पर झपकी आ गयी। झपकी आते ही कार जोगीबीर बाबा पूल के अप्रोच सड़क से 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी जिससे कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया, हालत स्थिर
जैसे ही कार गड्ढे में गिरी, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और तुरंत घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति स्थिर बनी हुई है।