कैसे हुआ हादसा?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक ट्रक महोबा जिले के कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक कानपुर से कबरई की ओर गिट्टी लेकर आ रहा था। मौदहा थाना क्षेत्र के परछा गांव के पास दोनों ट्रकों की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।
तीन लोगों की दर्दनाक मौत
इस भीषण हादसे में ट्रक चालक पंकज (28) निवासी सिधैली, जिला सीतापुर और दूसरे ट्रक का चालक कुंवर सिंह (22) निवासी उलरापुर, थाना हसनगंज, जिला उन्नाव की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक कपिल (22) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
इस हादसे में खलासी अनिल ग्राम सिधौली सीतापुर व विकास निवासी उन्नाव गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे सीएचसी मौदहा में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। दोनो ट्रकों की आग को दमकल की मदद से बुझाया जा चुका है। हालांकि हादसे के कारण कानपुर महोबा मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।