![]() |
शॉल और उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना |
जौनपुर। पुलिस विभाग में वर्षों तक निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवाएं देने वाले चार पुलिसकर्मियों को सोमवार को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ये अधिकारी विभाग की सेवा में हमेशा तत्पर रहे और इनका समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों मे उपनिरीक्षक अनिल कुमार दुबे, उपनिरीक्षक (रेडियो) धीरज कुमार राय, मुख्य आरक्षी (चालक) रविन्द्र नाथ सिंह, अनुचर गोरख प्रसाद मौर्या रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।