● हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार, जौनपुर)
जौनपुर। जिले के महराजगंज क्षेत्र के ठेंगहा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र अंश प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप निवासी रामनगर उपधान कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी जिसमें उसका चयन हुआ चयन होने की खुशी में परिवारजन विद्यालय उत्साहित होकर बच्चे को मिठाई खिलाई वही आपको यह भी बता दें कि बच्चों की मां मंजू देवी जूनियर हाई स्कूल ठेंगहा में अनुदेशिका है।
जिससे बच्चे की शिक्षा दीक्षा विशेष ढंग से की गई वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत पाल, सहायक अध्यापक नागेंद्र कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक लाल जी राव, सहायक अध्यापक सुषमा पाल व सहायक अध्यापक आराधना उपाध्याय की विशेष देखरेख में बच्चे को यह सफलता मिली जहां सभी ने छात्र के भविष्य की मंगल कामना की। और आशीर्वाद दिया की बच्चे को इसी तरह सफलता मिलती रहे और अपने विद्यालय और अपने गांव का नाम रोशन करता रहे।